रायबरेली. यह मामला यूपी (UP) के रायबरेली (Bareli) में हालात कुछ और ही हैं. यहां एक वायरल वीडियो जिले में दबंगों की नयी नर्सरी तैयार होने की दास्तान बयान कर रहा है. वायरल वीडियो ऊंचाहार थाना इलाके का है. इस वायरल वीडियो में एक कार के भीतर एक युवक को कई लोग गंदी-गंदी गलियां दे रहे हैं और साथ ही साथ नसीहत भी दे रहे हैं कि वह लोग तुमसे बड़े दबंग हैं.
दूसरा वायरल वीडियो किसी बाग़ का है, जिसमें वही युवक जिसे कार में गालियां दी जा रही हैं, यहां एक युवक का जूता चाटते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि नजर आ रहे आरोपी और पीड़ित दोनों आपराधिक प्रवृत्ती के हैं और इनके बीच वर्चस्व की लड़ाई है. बताया जा रहा मामला पुराना है और पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले की एफआईआर की कॉपी के मुताबिक घटना 21 अगस्त की है. ऊंचाहर थाना इलाके में सवैया राजे गांव का रहने वाला युवक किसी काम से ऊंचाहर गया था. वहां चार पहिया सवार कुछ लोगों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर उसे अगवा किया और फिर उसके साथ मारपीट कर वापस टोल प्लाजा के पास फेक कर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में 12 नामज़द और तीन अज्ञात के खिलाफ अगवा कर जान से मारने समेत बीएनएस की अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.