स्विमिंग पूल में नजर आया अनजान जीव का सिर, फर्श पर लगे ढक्कन को हटाकर देखा, तो सन्न रह गया लड़का!

More Articles

अक्सर स्विमिंग पूल में कीड़े-मकौड़े तैरने लगते हैं, जिसकी वजह से लोगों को उसमें नहाने में असुविधा होती है. कीड़ों को हटाने के लिए हमेशा लोगों को स्विमिंग पूल की साफ-सफाई करनी पड़ती है. पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक वीडियो देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक स्विमिंग पूल (Creature trying to get inside swimming pool) के अंदर अनजान जीव का सिर देखने को मिल रहा है. ये कोई कीड़ा नहीं है, बल्कि कोई बड़ा जीव है. एक शख्स उसकी जांच करता है. स्विमिंग पूल के बगल में, फर्श पर लगे ढक्कन को हटाकर वो जांच करता है. जैसे ही वो ढक्कन खोलता है, अंदर का नजारा देखकर सन्न रह जाता है.

ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक जीव स्विमिंग पूल के कोने से पानी के अंदर घुसने की कोशिश में है. उसका सिर्फ अगला हिस्सा पानी में है, इस वजह से वीडियो में समझ ही नहीं आ रहा है कि वो क्या है. कई लोग जांच करने आते हैं और वो काफी पैनिक की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. उनका ध्यान स्विमिंग पूल के बगल में फर्श पर लगे एक ढक्कन पर जाता है.

Latest Post

Popular Posts