दिल्ली विधानसभा चुनाव का सबसे ताजा सर्वे चौंकाने आया, पता चल गया कौन बना रहा सरकार!

More Articles

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टी तेजी से प्रचार में लगी हुई हैं. इस बार दिल्ली में विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सी वोटर का स्नैप पोल सामने आया है. इस स्नैप पोल में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी को थोड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है.

जानें सर्वे में क्या आया सामने 

सी वोटर का स्नैप पोल में लोगों से सवाल किया गया था कि क्या दिल्ली में लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को बदलना चाहते हैं. सर्व के अनुसार, 15 जनवरी के आंकड़ों के अनुसार, 45 प्रतिशत सरकार बदलना चाहते हैं और 51 प्रतिशत लोग सरकार नहीं बदलना चाहते हैं. 6 जनवरी के आंकड़ों में बताया गया था कि 46 प्रतिशत लोग सरकार बदलना चाहते हैं और 49 प्रतिशत लोग सरकार नहीं बदलना चाहते हैं. पिछली बार की तुलना इस बार आम आदमी पार्टी को थोड़ा फायदा हुआ है.

कांग्रेस के वोट घटने से होगा बीजेपी को फायदा

सी वोटर के यशवंत देशमुख ने आज तक से बात करते हुए कहा, “पहले कहा जाता था कि अगर कांग्रेस के वोट घटेंगे तो आम आदमी पार्टी को फायदा होगा. लेकिन इस बार ये फायदा बीजेपी को होता हुआ नजर आ रहा है. अब जो कांग्रेस के वोटर सरकार बदलना चाहते हैं तो बीजेपी को भी वोट देकर आ सकते हैं.”

दिल्ली चुनाव के लिए ‘आप’ के स्टार प्रचारकों की लिस्ट आई

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. आप के नेताओं ने रविवार को यह जानकारी दी. आम आदमी पार्टी (आप) के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और हरभजन सिंह के साथ-साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं.

आप के नेताओं ने बताया कि सूची में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, विधायक दिलीप पांडे, गुलाब सिंह और ऋतुराज झा भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, रघुविंदर शौकीन, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत सहित आप सरकार के सभी मंत्री भी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं.

Latest Post

Popular Posts