Viral Video : शादी में चल रही थी वरमाला, स्टेज पर पहुंच गई दूल्हे की गर्लफ्रेंड और फिर हुआ जोरदार कांड

More Articles

कहते हैं पहली मोहब्बत लौटकर जरूर आती है, फिर चाहे वो शादी का कार्ड देने आए या फिर आपकी शादी बिगाड़ने, लेकिन आती जरूर है. शादियों की सीजन चल रहा है और इनके रूझान भी आने शुरू हो गए हैं, जहां कोई शादी में लात घूसे बरसा रहा है तो कोई शादी से इनकार करके अपने प्रेमियों के साथ भाग रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शादी समारोह में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को माला पहना ही रहा होता है कि पीछे से उसकी प्रेमिका आकर उसे लात मारकर गिरा देती है और फिर शुरू होता है दंगल जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.

दुल्हन को माला पहना रहे दूल्हे को महिला ने मारी लात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रौनक के बीच उस वक्त हंगामा मच गया जब स्टेज पर दूल्हे की प्रेमिका आ पहुंची. इस दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन को वर माला पहना रहा था, लेकिन प्रेमिका ने पीछे से आकर लात मारकर दूल्हे को गिरा दिया, मानों कह रही हो कि प्यार में धोखा देकर तू किसी और का नहीं हो सकता. दरअसल, एक शादी समारोह में ऐसा हंगामा देखने को मिला, जिसने सभी मेहमानों को हैरान कर दिया. दूल्हे की प्रेमिका ने अचानक स्टेज पर चढ़कर दूल्हे को सबके सामने लात मार दी.

 

स्टेज पर मुंह के बल गिरा दूल्हा

घटना उस समय हुई जब दूल्हा अपनी दुल्हन को माला पहनाने जा रहा था. अचानक, भीड़ में से एक महिला स्टेज पर आई और बिना कुछ कहे दूल्हे को लात मार दी. यह घटना वहां मौजूद सभी लोगों के लिए चौंकाने वाली थी. इसके बाद एक महिला ने दूल्हे को उठाया और फिर इसके बाद बहस शुरू हो गई. दूल्हा भी अपनी कथित प्रेमिका पर हावी होता दिखा, तो कथित प्रेमिका भी आंख से आंख मिलाकर धमकी देती दिखाई दी. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो को sonukumargiri396 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…..धोखा देने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा….कोई बात नहीं, पास्ट में हुआ जो हुआ, कुछ ले देकर आगे बढ़ो भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…..लात मारकर स्वाद दे दिया भाई ने.

 

Latest Post

Popular Posts