बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें फराह खान (Farah Khan) के साथ देखा गया। एक्टर ने पोस्ट शेयर कर अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा हिंट दिया। बीबी हाउस के अंदर करण का दोस्ती और प्यार का रिश्ता देखने को मिला। चुम दरांग (Chum Darang) के साथ उनके खास रिश्ते को फैंस ने प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्ट्रेस ने सलमान खान के सामने कहा था कि वह घर से बाहर जाकर इसके बारे में विचार करेंगी।
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने करण के ऊपर एक आरोप लगाया था। उन्होंने मीडिया राउंड के दौरान मीडिया पर पक्षपात करने का तंज कसा। इतना ही, उन्होंने सभी के सामने कह दिया कि ये करणवीर मेहरा की मीडिया है। बिग बॉस 18 के विनर बनने के बाद करण खुद कई बार इस पर रिएक्शन दे चुके हैं। एल्विश के पॉडकास्ट में भी उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने विजेता बनने का कारण बताया।
पेड मीडिया विवाद पर बोलीं चुम दरांग
इस बीच चुम दरांग ने बॉलीवुड बबल से बातचीत करते हुए करण पर लगे पेड मीडिया के आरोप पर बात की। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले भी बताया है, मीडिया सभी के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। अगर बात पेड मीडिया की है तो करण ने खुद भी बोला है कि उसके पास इतने पैसे नहीं है, जो वो मीडिया को खरीद पाएगा। मुझे लगता है कि वो कमेंट बिल्कुल भी सही नहीं था।’