Maruti Swift या Dzire किसमें मिलता है बेहतर माइलेज, किसे खरीदने में है आपका फायदा?

More Articles

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट और डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया है. मारुति की ये दोनों ही कारें इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हैं. मारुति डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल के आने से ये कार ब्रांड की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली गाड़ी बन गई है. मारुति स्विफ्ट और डिजायर दोनों ही बेहतर माइलेज देने का दावा करती हैं. ये कार पेट्रोल वेरिएंट के साथ ही CNG में भी मार्केट में शामिल हैं.

Maruti Swift की माइलेज

मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन लगा है. मारुति की इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.80 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.75 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. मारुति स्विफ्ट CNG में भी आती है. इस कार में सीएनजी में मैनुअल ट्रांसमिशन लगा मिलता है. उसमें इस कार की माइलेज 32.85 km/kg है.

Maruti Dzire की माइलेज

नई मारुति डिजायर में 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन लगा है. मारुति की ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन में 24.79 kmpl की माइलेज देती है. वहीं AGS ट्रांसमिशन में 25.71 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. सीएनजी मोड में ये कार स्विफ्ट से भी ज्यादा माइलेज देती है. मारुति डिजायर की सीएनजी मोड में माइलेज 33.73 km/kg है.

Maruti की गाड़ियों की कीमत

मारुति स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.60 लाख रुपये तक जाती है. वहीं मारुति डिजायर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरु होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.14 लाख रुपये तक जाती है. मारुति डिजायर का बेस मॉडल स्विफ्ट की तुलना में करीब 30 हजार रुपये महंगा है. वहीं मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.

Latest Post

Popular Posts