BSNL के इस बजट-फ्रेंडली र‍िचार्ज प्‍लान ने मचा द‍िया तहलका, ₹797 में 10 महीने म‍िल रही मुफ्त कॉल, SMS, डेटा और बहुत कुछ

More Articles

मोबाइल रिचार्ज प्लान समय के साथ महंगे होते जा रहे हैं और कुछ लोगों के लिए हर महीने इस पर खर्च करना मुश्किल हो गया है. जियो, एयरटेल और वीआई आद‍ि सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपन‍ियों ने अपने र‍िचार्ज को महंगा कर द‍िया है. ऐसे में उन लोगों के ल‍िए परेशानी खड़ी हो गई है, जो लोग एक साथ दो नंबर रखते हैं. क्‍योंक‍ि दोनों नंबरों को र‍िचार्ज कराने का खर्च उठाना मुश्‍क‍िल हो रहा है. इसी बीच सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार सेवा देने वाली कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को राहत देते हुए एक ऐसा किफायती प्‍लान पेश क‍िया है, ज‍िसमें वो दूसरा नंबर बार-बार र‍िचार्ज कराने के झंझट से आजादी पा सकते हैं.

दरअसल, बीएसएनएल ने एक 797 रुपये का र‍िचार्ज प्‍लान लॉन्‍च क‍िया है, ज‍िसमें यूजर को 10 महीने की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. आइये इस र‍िचार्ज प्‍लान के बारे में आपको व‍िस्‍तार से बताते हैं.

BSNL का 797 रुपये वाला र‍िचार्ज प्‍लान
अगर आप महंगे प्‍लान के बोझ से थक गए हैं, तो बीएसएनएल की ये नई पेशकश गेम-चेंजर साबित हो सकती है. BSNL  के पास वैसे तो कई किफायती प्लान हैं जो यूजर्स को बिना ज्‍यादा खर्च किए लंबे समय तक चलने वाली वैल‍िड‍िटी देते हैं. लेक‍िन ये प्‍लान उन लोगों के ल‍िए बेस्‍ट है, जो दो नंबर रखते हैं. इसमें यूजर्स को  एक ही रिचार्ज के साथ 300 दिनों की वैल‍िड‍िटी देता है. सिर्फ 797 रुपये में, आपको लगभग पूरे एक साल तक बिना किसी रुकावट के सेवा मिलेगी, साथ ही आपका बीएसएनएल नंबर 10 महीने तक एक्‍ट‍िव रहेगा.

Latest Post

Popular Posts