पूरा देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। स्कूल-कॉलेज से लेकर देश का हर एक नागरिक देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। स्कूलों में छात्र आयोजित कार्यक्रमों में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आ जाएंगे। इस गणतंत्र दिवस पर ऐसे ही एक स्कूली छात्र की स्पीच सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। जिसमें उसने 26 जनवरी पर ऐसा भाषण दिया कि सुनने वाले लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
ये रही छात्र की जोरदार स्पीच
वायरल वीडियो में छात्र को स्टेज पर 26 जनवरी को लेकर स्पीच देते हुए नजर आ रहा है। छात्र को अपनी स्पीच में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “26 जनवरी बहुत ही बढ़िया होता है। 26 जनवरी के दिन बहुत ही मजे आते हैं। 26 जनवरी 25 जनवरी के बाद आता है और ’26 जनवरी’ 26 जनवरी के दिन आता है। 26 जनवरी हमारे देश में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन 26 जनवरी होता है। 26 जनवरी का ये महत्व होता है कि इस दिन स्कूल और कोचिंगों में हमें बुनिया और लड्डू खाने को मिलता है। 26 जनवरी बच्चों के लिए खुशियां लेकर आता है क्योंकि इस दिन स्कूल की छुट्टी होती है। सभी बच्चों के साथ सरकार से ये मांग की जाती है कि 26 जनवरी दस-पंद्रह दिन तक चले, ताकी हम इसे धूमधाम से मना सकें।”
छात्र की स्पीच पर हुई तालियों की गड़गड़ाहट
बच्चे की इस जोरदार स्पीच पर स्कूल के सभी छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट कर दी। कई तो हंसते-हंसते गिर पड़े। वीडियो में स्पीच देने वाले छात्र का कॉनेफिडेंस काबिले तारीफ है और उसकी तारीफ सोशल मीडिया यूजर्स खूब कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। हमने यह वीडियो इंस्टाग्राम से @dushtpranii नाम के अकाउंट से लिया है। वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। जबकि तमाम लोगों ने इस पर खूब मजेदार कमेंट भी किए हैं।