‘दिल्ली को घालमेल नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए’, द्वारका की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी

More Articles

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सभी पार्टियां जमकर प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को दिल्ली के द्वारका में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दिल्ली वालों ने ठान लिया है, आप-दा वालों को भगाना है और इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को घालमेल वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, ”जब भी द्वारका आता हूं, भगवान श्रीकृष्ण की द्वारिका नगरी की याद आना स्वभाविक है. मेरा सौभाग्य है कि गुजरात में द्वारिका की सेवा का मौका मिला है. भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक द्वारका में दिखती है. केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया है.”

‘पूरा क्षेत्र बनेगा स्मार्ट शहर’

पीएम मोदी ने कहा, “आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा. यहां पूरी दुनिया से लोग आएंगे, टूरिज्म, व्यापार, कारोबार, सब कुछ फलेगा-फूलेगा. यहां केंद्र की भाजपा सरकार, जो भारत वंदना पार्क बना रही है, वो भी पूरे देश के लिए एक मॉडल होने वाला है. विकसित भारत की राजधानी ऐसी ही होनी चाहिए. दिल्ली शहर ही नहीं, दिल्ली देहात के गांव के लिए भी मॉडल बनाया जाएगा, ऐसा काम भाजपा करेगी.

‘सबको मौका दे दिया अब भाजपा को भी मौका दें’

पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली एक सुर में कह रही है, अब की बार भाजपा सरकार. दिल्ली में केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार चाहिए. पहले कांग्रेस को देखा फिर दिल्ली में आप दा वालों ने कब्जा कर लिया. अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की सेवा करने का भी मौका दें. मैं गारंटी देता हूं दिल्ली के विकास में भाजपा सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी. बीते 11 सालों में आप दा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही किया है. ये आप दा वाले केंद्र सरकार से, हरियाणा वालों से, यूपी वालों से लड़ते हैं.”

‘कांग्रेस ने आदिवासी बेटी का अपमान किया’

संबोधन में पीएम मोदी में सोनिया गांधी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को Poor Lady कहने वाले बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी बेटी का अपमान किया है. आदिवासी बेटी का बोलना इन्हें बोरिंग लगता है. कांग्रेस के शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया.”

Ashish
Ashish
आशीष एक अनुभवी पत्रकार और लेखक हैं, जिन्हें समाचार लेखन और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण करने में महारत हासिल है। आशीष को 5 सालों से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया है. इनके लेखों में निष्पक्षता, प्रामाणिकता और गहरी शोध की झलक मिलती है। अगर आप आशीष के लेखों को पढ़ना पसंद करते हैं या उनसे जुड़ना चाहते हैं, तो आप हमें ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Latest Post

Popular Posts