अब बदल गया राम मंदिर के दर्शन-पूजन का समय, घूमने जाने से पहले देख लें नई समय सारणी

More Articles

अयोध्या के राम मंदिर से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. शारदीय नवरात्रि में राम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या आने वाले दर्शनार्थी और आरती में शामिल होने वाले भक्तों के लिए अब समय सारणी में परिवर्तन किया है.

नई टाइम टेबल

नई समय सारणी के अनुसार प्रभु राम के मंदिर में सुबह 4:30 से लेकर 4:35 तक मंगला आरती होगी. 4:40 से लेकर 6:30 तक पट बंद रहेगा. 6:30 बजे श्रृंगार आरती होगी. उसके बाद 7:00 से राम भक्त प्रभु राम का दर्शन पूजन कर सकेंगे. इसके बाद 9:00 बजे से लेकर 9:05 तक पट बालभोग के लिए बंद होगा. पुनः 9:45 से लेकर 11:45 तक राम भक्त दर्शन कर सकेंगे. 11:45 से लेकर 12:00 तक पर राजभोग के लिए बंद रहेगा.

दोपहर 12:00 बजे भोग आरती होगी. उसके बाद 12:15 से लेकर 12:30 तक दर्शन करेंगे. 12:30 बजे से लेकर 1:30 तक भगवान शयन करेंगे. उसके बाद 1:30 बजे से लेकर दर्शन फिर शुरू होगा. 1:35 से लेकर 4:00 बजे तक दर्शन चलता रहेगा. 5 मिनट के लिए पट फिर बंद होगा. उसके बाद 6:45 से लेकर 7:00 तक पट भोग आरती के लिए बंद होगा. 7:00 बजे संध्या आरती होगी. 7:00 से लेकर 8:30 बजे तक दर्शन चलेगा. 9:00 बजे राम भक्तों का प्रवेश बंद होगा. उसके बाद 9:15 से लेकर 9:30 तक भोग लगेगा उसके बाद सायं आरती होगी 9:45 से लेकर सुबह 4:30 बजे तक भगवान का पट बंद रहेगा.

राम मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक गोपाल राव ने बताया कि शारदीय नवरात्रि को देखते हुए राम मंदिर के दर्शन अवधि में कुछ बदलाव किया गया है. भारी भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है. इससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालु आसानी से राम दर्शन कर सकें और आरती में शामिल हो सकें. श्रद्धालुओं को अयोध्या आने में दर्शन पूजन करने में किसी प्रकार कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने ये फैसला लिया है.

Latest Post

Popular Posts