बागेश्वर वाले महाराज पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जिसे आज पूरा देश जनता है. आज मैं आपको बताने वाला हूं की महाराज जी कौन-कौन सी कार का इस्तेमाल करते हैं और उनके पास कितनी गाड़ियां हैं और किन-किन गाड़ियों के वो शौकीन हैं जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार उनका फेवरेट है ज्यादातर वो अपनी पसंदीदा कार फॉर्च्यूनर से ही चलते हैं.
उसके बाद क्रिस्टा टोयोटा यह भी उन्हें काफी पसंद है और महाराज जी के जीवन की जो सबसे पहले गाड़ी थी वह थी टाटा सफारी गाड़ी जो की आज भी उन्होंने अपनी याद के तोर पर संभल कर राखी हुई है.
यह सभी जानकारी हमने सोशल मीडिया के मध्य से ली है इसलिए अगर उसमें कुछ गलती है तो हम उसकी जिम्मेदारी नहीं लेते बाकी इसी तरीके के और इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़े सकते है.