‘इमरजेंसी’ ने संडे को मचाया धमाल, तीन दिन में 10 करोड़ के हुई पार

More Articles

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट कई बार टाली गई. तमाम विवादों से घिरी ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस पॉलिटिकल ड्रामा का क्लैश राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद से हुआ है. हालांकि आजाद के मुकाबले इमरजेंसी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘इमरजेंसी’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई ?
‘इमरजेंसी’ को कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में उन्होंने लीड किरदार भी निभाया है. ये पॉलिटिकल ड्रामा पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर बेस्ड है. ‘इमरजेंसी’ में कंगना ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वहीं फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी सहित कई अन्य कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल निभाए हैं. ‘इमरजेंसी’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसने राशा थड़ानी और अमन देवगन की आजाद को धो दिया है.

  • ‘इमरजेंसी’ के कलेक्शन की बात करें तो इसने 2.5 करोड़ से खाता खोला था.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 44 फीसदी की तेजी के साथ 3.6 करोड़ का कारोबार किया.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 4.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘इमरजेंसी’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 10.45 करोड़ रुपये हो गई है.

 ‘इमरजेंसी’ कंगना की पिछली रिलीज फिल्मो से कर रही अच्छा परफॉर्म
‘इमरजेंसी’ ने तीन दिन में 10 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. कंगना की ये पॉलिटकल ड्रामा उनकी पिछली तीन फिल्मो के लाइफटाइम कलेक्शन से कई गुना ज्यादा कमा चुकी है. बता दें कि कंगना की 2023 में आई तेजस का लाइफटाइम कलेक्शन 4.14 करोड़ रहा था. वहीं 2022 में आई धाकड़ की लाइफटाइम कमाई 2.58 करोड़ रहा था. जबकि 2021 में आई थलाइवी का लाइफटाइम कलेक्शन महज 1.46 करोड रहा था. ऐसे में ‘इमरजेंसी’ एक्ट्रेस की पिछली तीन फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि मंडे टेस्ट में ‘इमरजेंसी’ पास होती है या फेल?

Latest Post

Popular Posts