Shah Rukh Khan को मन्नत के लिए सरकार देगी 9 करोड़, पत्नी गौरी की समझदारी से हुआ एक्टर को फायदा!

More Articles

बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग के अलावा एक्टर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। किंग खान की तरह उनका बंगला मन्नत भी चर्चा में रहता है। अभिनेता के फैंस उनके घर की एक झलक पाने के लिए अक्सर पहुंचते हैं। शाह रुख भी अपने बंगले को खुद के लिए कई बार लकी बता चुके हैं। अब अपने घर के लिए अभिनेता को सरकार की तरफ से 9 करोड़ रुपये मिलेंगे। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।

समाचार एजेंजी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान को 9 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। दरअसल, साल 2019 की बात है जब अभिनेता ने मन्नत की लीज बदलने के लिए 25 प्रतिशत फीस भरी दी थी, जो 25 करोड़ से ज्यादा थी। हालांकि, इसमें एक गलती यह हुई थी कि राशि का भुगतान जमीन के आधार पर नहीं, बल्कि बंगले के आधार पर किया गया। इस भूल के कारण अब उन्हें 9 करोड़ का रिफंड किया जाएगा।

गौरी खान ने दायर की थी याचिका

शाह रुख खान की पत्नी को जब इस पूरे मामले के बारे में पता चला, तो उन्होंने रिफंड के लिए आवेदन किया। जिसे इस सप्ताह मंजूरी मिल गई है। अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है कि सरकार को शाह रुख खान को अतिरिक्त राशि यानी 9 करोड़ रुपेय का रिफंड करना होगा। करोड़ वापस करेगी, जो उन्होंने अपने समुद्र के किनारे स्थित बंगले ‘मन्नत’ की लीज को बदलने के लिए अतिरिक्त रूप में भुगतान किए थे।

 

कहां स्थित है शाह रुख खान का बंगला

शाह रुख खान के बंगले मन्नत से जुड़े कई किस्से हैं। उन्होंने एक बार बताया था कि इस घर को बनाते समय उन्होंने पैसे कमाने के लिए काफी ज्यादा फिल्में साइन की थी। इस घर को बनाना किंग खान का सपना रहा है और अपने बंगले को उन्होंने मन्नत नाम दिया है। शाह रुख के बंगले के बारे में बता दें कि बांद्रा पश्चिम में स्थित है। उनके बंगले की प्रॉपर्टी 2,446 स्क्वायर फीट में फैली हुई है।

फिल्मों की बात करें तो शाह रुख खान की मूवी पठान और जवान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक एक्टर की आने वाली मूवीज की रिलीज डेट का अपडेट सामने नहीं आया है।

Latest Post

Popular Posts