भारतीय बाजार में कई टू-व्हीलर शामिल हैं. आज के समय में मोटरसाइकिल और स्कूटर आम लोगों की जरूरत बन गई है. मार्केट में दमदार माइलेज और बजट-फ्रेंडली कई टू-व्हीलर्स शामिल हैं. इन व्हीकल्स की लिस्ट में टीवीएस, होंडा, हीरो और बजाज के मॉडल शामिल हैं. यहां इन टू-व्हीलर्स की कीमत और फीचर्स के बारे में जानिए.
टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
टीवीएस जुपिटर में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व इंजन लगा है. टीवीएस के स्कूटर में लगे इस इंजन से 6,500 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 9.8 Nm का टॉर्क मिलता है. इस स्कूटर में CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है. इस स्कूटर का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 53 kmpl है. टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 74,691 रुपये से शुरू है.
हीरो ग्लैमर (Hero Glamour)
हीरो ग्लैमर भी एक बजट-फ्रेंडली मोटरसाइकिल है. इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. मोटरसाइकिल में लगे इंजन से 7,500 rpm पर 7.75 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क मिलता है. बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है. हीरो की ये बाइक 55 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. हीरो ग्लैमर की एक्स-शोरूम प्राइस 83,098 रुपये से शुरू है.
होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
होंडा एक्टिवा देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है. होंडा के इस टू-व्हीलर में 4-स्ट्रोक SI इंजन लगा है. स्कूटर में लगे इंजन से 5.77 kW की पावर मिलती है और 8.90 Nm का टॉर्क मिलता है. स्कूटर में PGM-Fi फ्यूल सिस्टम लगा है. होंडा के स्कूटर में 1260 mm का व्हीलबेस और 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. होंडा एक्टिवा की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 78,684 रुपये से शुरू है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina)
बजाज प्लेटिना में 4-स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है. बाइक में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम भी लगा है. बजाज की बाइक में लगे इंजन के साथ में 7,500 rpm पर 5.8 kW की पावर और 5,500 rpm पर 8.3 Nm का टॉर्क मिलता है. बजाज की मोटरसाइकिल की टॉप-स्पीड 90 kmph है. ये बाइक 72 kmpl की माइलेज देती है. बजाज की इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 68,685 रुपये से शुरू है.