महाकुंभ में भारी भीड़ से मची भगदड़, PM मोदी ने सीएम योगी से की बात, जानिए अभी कैसी है हालत

More Articles

प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ मेले से भगदड़ (Kumbh Stampede) की खबर आई है. रिपोर्ट है कि संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ जाने के कारण हादसा हुआ है. महाकुंभ मेले में अभी संगम तट पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ है. इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है. महाकुंभ भगदड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने सुबह-सुबह सीएम योगी से बातचीत की है.

बहरहाल, एहतियात के तौर पर महाकुंभ में आज के अमृत स्नान पर फिलहाल रोक लग गई है. भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद की ओर से अमृत स्नान स्थगित करने का फैसला लिया गया है. संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. एम्बुलेंस से घायलों को केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, महाकुंभ मेला और भगदड़ से जुड़ी हर खबर के लिए यहां बने रहें.

महाकुंभ मेले की ओएसडी आकांक्षा राणा ने मीडिया के सामने भगदड़ की जानकारी दी है. उन्होंने कहा संगम पर भीड़ का दबाव बढ़ने से यह घटना हुई है. हालांकि उनका दावा है कि कोई ज्यादा सीरियस नहीं है. लेकिन लगातार घायलों के आने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ मेले के केंद्रीय चिकित्सालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मीडिया कर्मियों को भी अस्पताल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है

Latest Post

Popular Posts