नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप बागेश्वर धाम आए तो कहां से आए क्योंकि लोगों के सवाल बहुत ज्यादा है उनको अक्षरधाम आना है लेकिन उन्हें पता नहीं की बागेश्वर धाम आने के लिए सबसे पास वाला जो रेलवे स्टेशन है वह कौन सा पड़ता है और जो बस स्टैंड है वहां से बागेश्वर धाम पहुंचने में कितना समय लगता है. और यहां पर कैसे आप आएंगे तो दोस्तों मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं कि आप बागेश्वर धाम कैसे पहुंच सकते हैं.
कहां है बागेश्वर धाम
बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है यह एक प्रचीन मंदिर है जो बालाजी के नाम से प्रसिद्ध है. यह खुजराहो-पन्ना रोड पर स्थित छतरपुर जिले के गंज नामक छोटे से कस्बे से सड़क मार्ग द्वारा कम से कम 30 से 35 क़िमी की दूरी पर है.

बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे?
दोस्तों अगर आपको बागेश्वर धाम जाने की इच्छा है तो सड़क मार्ग के द्वारा या ट्रेन या हवाई जहाज से भी जा सकते है आपको बता दे भोपाल से बागेश्वर धाम की दूरी कम से कम 365 किमी है. अगर आप बागेश्वर धाम ट्रेन से जाना चाहते है तो आपको छतरपुर रेलवे स्टेशन नजदीक पड़ेगा। इस स्टेशन से आपको बस या टैक्सी मिल जाएंगे। छतरपुर स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 20 से 25 किमी है. आपको बता दे की दिल्ली से बागेश्वर धाम 444 किमी पड़ता है. गाड़ी या बस से जाते है तो 12 घंटे का समय लगेगा।
कितना लगेगा बागेश्वर धाम जाने का खर्चा
दिल्ली से छतरपुर के लिए स्लीपर क्लास ट्रेन मिल जाएगी जिसका भाड़ा 300 के लगभग रहेगा। थर्ड एसी का भाड़ा 700 से 800 के बीच होता है. अगर आप भोपाल या इंदौर से जाना चाहते है तो भी आसानी से आपको ट्रेन मिल जाएगा। अगर देखा जाए तो 4 से 5 हजार के बजट में प्रति व्यक्ति बागेश्वर धाम के दर्शन कर सकते है.