बिहार, छपरा : कभी-कभी छपरा (Chapra) का ये युवा घर चलाने के लिए दूसरे क्षेत्र में जाकर फैक्ट्री में काम करते थे । जहां पैसे कमाने के लिए दिन-रात काम करना पड़ा लेकिन यह युवा अब दूसरों को काम दे रहा है। हम बात कर रहे हैं जिले के रिविलगंज प्रखंड के मुकरेरा गांव निवासी आदर्श राज की, जिन्होंने पीएम ईजीपी योजना से लोन लेकर मेथवलिया गांव के पास आटे की मिल लगाई है। जिसमें आटा के साथ चोकर बना रहे हैं। यहां उत्पाद बहुत अच्छे हैं। जिससे व्यापारी मिल से ही आटा और चोकर खरीदकर ले जाते हैं।
ये भी पढ़ें- 5 गाय से की थी डेयरी फार्म की शुरुवात, अब कमा रहे लाखों रूपये
यहां उत्पादों को पूरे जिले में भेजा जाता है। स्वास्तिक नाम का उत्पाद आदर्श के अनुसार बनाया जा रहा है। मैं पहले बेरोजगार था, आदर्श राज ने बताया। काम के लिए दूसरे राज्य में फैक्ट्री में काम करना पड़ा। जहां बहुत मेहनत के बाद डांट भी लगी। लेकिन घर चलाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। उन्हें बताया कि घर पर आकर मैंने प्रधानमंत्री योजना के तहत लोन लेकर आटे की मिल लगाई, जिसमें चार लोगों को नौकरी भी मिली है।
बढ़ती मांग
आदर्श ने बताया कि मैं उद्योग में सबसे अच्छा आटा और चोकर बना रहा हूँ। लोग खाने के बाद उत्पाद इतना शुद्ध है। वह यहां से माल लेने के लिए फिर से आ रहे हैं। मेरा उत्पाद यहाँ हर मार्केट में जाता है। एक परसेंट भी अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। यदि लोगों की कृपा मिलती रही तो मैं आगे भी शुद्ध उत्पादों को बेचता रहूँगा। लोग उत्पाद खरीदने के लिए छपरा सिवान मुख्य सड़क पर मेथवलीय के पास जा सकते हैं या मेरे इस नंबर पर 9142419115 कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Business Ideas : घर बैठे शुरू करे ये बिजनेस, कम लागत में होगी बंपर कमाई